काठमांडू, 30 जनवरी (वीएनआई)| इस सप्ताह नेपाल की राजधानी काठमांडू में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के आठ सदस्य देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की मुलाकात होगी। ये देश प्रोग्रामिंग सम्मेलन में शिरकत करेंगे। अधिकारियों ने बीते रविवार को बताया कि पिछले साल नवंबर में इस्लामाबाद में 19वे दक्षेस सम्मेलन के स्थगित होने के बाद यह दक्षेस सदस्य देशों की पहली बैठक है।
नेपाल के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बताया कि इस बैठक के दौरान दक्षेस सदस्य देश दक्षेस सचिवालय का बजट, दक्षेस के पांच क्षेत्रीय केंद्रों सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दक्षेस का मौजूदा अध्यक्ष देश नेपाल है और नेपाल ने ही पिछले साल नौ और 10 नवंबर को भारत, अफगानिस्तान, भूटान और बांग्लादेश के दक्षेस सम्मेलन के बहिष्कार के फैसले के बाद इसे अगली जानकारी तक स्थगित करने का फैसला किया था। गौरतलब है कि भारत और अन्य तीन देशों ने पाकिस्तान पर सीमा पार आतंकवाद से निपटने में सहयोग नहीं करने का जिम्मेदार ठहराया था।