नई दिल्ली, 25 दिसंबर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मिडिल क्लास के सवाल को नजरअंदाज किये जाने को लेकर तंज कैसा है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह बीजेपी कार्यकर्ताओं से 'नमो एप' के जरिए सवाल-जवाब किये थे, जिसमें एक कार्यकर्ता ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि मिडिल क्लास से सिर्फ टैक्स लिया जा रहा है, लेकिन क्यों उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जाता है। इस घटना के बाद भाजपा ने तय किया कि अब कोई भी प्रधानमंत्री से सीधे सवाल नहीं कर पाएगा और रिकॉर्ड करके सवाल भेजने होंगे। वहीं इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नरेंद्र मोदी को परेशान मिडिल क्लास को जवाब है- वणक्कम पुडुचेरी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तो छोड़िए प्रधानमंत्री एक पार्टी के कार्यकर्ता के सवाल के सामने भी नहीं टिक सकते। छांटकर सवाल लेना बीजेपी का अच्छा आइडिया है। इसके साथ ही छांटकर जवाब भी जोड़ दीजिए।'
No comments found. Be a first comment here!