इम्फाल/नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (वीएनआई) थलसेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह ने आज मणिपुर का दौरा कर राज्य मे युनाईटेड नगा कौंसिल द्वारा की गई आर्थिक नाकेबंदी की वजह से सीमावर्ती राज्य मे उत्पन्न सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. राज्य मे पिछले ५४ दिन से चल रही आर्थिक नाकेबंदी की वजह से जन जीवन ठप्प हो गया है.
जनरल दलबीर सिंह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मणिपुर और असम के दौरे पर हैं।
गौरतलब है युनाइटेड नागा काउंसिल ने राज्य में नागाओं के इलाके से सात नए जिले बनाने के विरोध में एक नवंबर से आर्थिक नाकेबंदी कर रखी है। गृह राज्य मंत्री किरण रिजुजू ने भी कल राज्य का दौरा कर स्थति की समीक्षा की थी. उन्होने स्थति से निबटने के लिये केन्द्र की तरफ से मदद देने की बात कही थी साथ ही राज्य सरकार से स्थति सामान्य बनाने के लिये तेजी से प्रयास करने की बात कही थी. इसी बीच इम्फाल के कुछ इलाको मे आज कर्फ्यू मे कुछ ढील दी गई.
जनरल दलबीर 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे। उनके स्थान पर लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत पदभार ग्रहण करेंगे।