नई दिल्ली, 07 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में नेचुरल गैस कीमतों को लेकर बड़ा फैसला किया गया है।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बैठक के बाद बताया कि नेचुरल गैस मार्केटिंग गाइडलाइंस को मंजूरी दी गई है। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, आज की मंत्रिमंडल बैठक में नैचुरल गैस मार्केटिंग का सुधार किया गया, जो देश में गैस इकोनॉमी को बढ़ावा देगा। नई गाइडलाइंस गैस उत्पादन करने वाली कंपनियों पर लागू होंगी। ऑयल गैस ब्लॉक से निकलने वाली गैस की कीमतों और मार्केटिंग पर लागू होंगी।
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कैबिनेट ने आज 8,575 करोड़ रुपये की लागत से ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट को पूरा करने की मंजूरी दे दी। इससे मास ट्रांजिट सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।. उन्होंने कहा, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट की कुल रूट लंबाई 16.6 किमी और इस पर 12 स्टेशन होंगे। यह परियोजना यातायात भीड़ को कम करेगी, शहरी संपर्क को बढ़ाएगी और लाखों दैनिक यात्रियों के लिए एक स्वच्छ गतिशीलता समाधान प्रदान करेगी।
No comments found. Be a first comment here!