लखनऊ, 25 मार्च, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद आज योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए शपथ ग्रहण समारोह में आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आदित्यनाथ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। योगी आदित्यनाथ दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए। गौरतलब है गोरखपुर शहर सीट से भाजपा विधायक योगी आदित्यनाथ को आज भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। वहीं विधानसभा चुनाव में भाजपा और सहयोगियों ने राज्य की 403 में से 274 सीटें जीतते हुए भारी बहुमत हासिल किया है।
No comments found. Be a first comment here!