शोपियां/कुपवाड़ा, 29 जून, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच घमासान में एक जवान घायल हो गया है। आज सुबह आतंकियों ने सेना की पट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। वहीं, कुपवाड़ा जिले में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।
एक रिपोर्ट्स के अनुसार जंगलों में चली मुठभेड़ में एक आतंकी को सेना के जवानों ने ढेर कर दिया। शोपियां के अहगाम में सेना की एक पट्रोलिंग पार्टी गश्त पर निकली हुई थी। तभी आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है। इलाके को खाली करा लिया गया है और जवाबी कार्रवाई जारी है। सेना ने सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। वहीं कुपवाड़ा में भी आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया है। कुपवाड़ा के जंगलों में गुरुवार देर रात से ही गोलीबारी शुरू हो गई थी।
No comments found. Be a first comment here!