नई दिल्ली, 1 फरवरी, (वीएनआई) संसद के जारी बजट सत्र में आज केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2022 पेश करते हुए इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया है।
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार भी आयकर में कोई छूट नहीं दी जाएगी। इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई फेरबदल नहीं होगा, ये पहले की ही तरह चलता रहेगा। मिडिल क्लास को बजट में राहत की उम्मीद थी लेकिन इस वर्ग को कोई राहत नहीं मिली है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेंशन पर लगने वाले टैक्स में कर्मचारियों को छूट का ऐलान किया। वहीं क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा। वित्तमंत्री ने टैक्सपेयर को थोड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है कि आयकर रिटर्न में गलती सुधारने के लिए दो साल तक का वक्त मिलेगा। अब मूल रिटर्न फाइल करने के दो वर्ष बाद तक अपडेटेड रिटर्न फाइल किए जा सकेंगे।
वित्तमंत्री सीतारमण ने आगे कहा, यह बजट अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट है। 60 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा। अगले तीन साल में 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी। अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित होंगे। साथ ही ई-चिप लगे पासपोर्ट इसी साल आएंगे। पोस्ट ऑफिसों यानी डाकघरों को कोरबैंकिंग सिस्टम से लैस किया जाएगा। 5जी सेवा इसी साल आएगी और गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!