नई दिल्ली, 27 मार्च, (वीएनआई) भारत अब अंतरिक्ष में बैठे दुश्मन को भी खत्म कर सकता है, वहीं भारत दुनिया के उस एलीट क्लब का हिस्सा हो गया है जो अंतरिक्ष में भी वार कर सकते है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि यह टेस्ट किसी भी देश के खिलाफ नहीं है। ए-सैट मिसाइल यानी एंटी-सैटेलाइट मिसाइल ने सिर्फ तीन मिनट में 300 किलोमीटर दूरी पर मौजूद लो अर्थ ऑर्बिट यानी लियो में मौजूद सैटेलाइट को ढेर कर दिया। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि भारत की ए-सैट मिसाइल ने लो अर्थ ऑर्बिट यानी लियो में स्थित एक सैटेलाइट को नष्ट किया।
No comments found. Be a first comment here!