मुंबई 02 मई (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सभी प्रदेशवासियों का सरकार की ओर से फ्री और कैशलेश हेल्थ कवर देने का ऐलान किया है।
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने आज जालना में महाराष्ट्र दिवस कार्यक्रम के अवसर पर बताया वर्तमान में राज्य की 85 फीसदी आबादी महात्मा ज्योतिबा फूले जन आरोग्य योजना के तहत कवर है और इसका लाभ शेष 15 फीसदी आबादी को भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जनरल इंश्योरेंस पब्लिक सेक्टर एसोसिएशन के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन किए गए हैं। इसके तहत पुणे और मुंबई के प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि इसी तरह विभिन्न बीमारी के लिए पैकेज डिजाइन किए गए हैं। इसके तहत अस्पतालों में इलाज के लिए फीस तय की गई है, जो अपेक्षाकृत कम है। ताकि जरूरतमंदों को अपने इलाज के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। गौरतलब है महाराष्ट्र सभी लोगों को फ्री हेल्थ कवर देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
No comments found. Be a first comment here!