नयी दिल्ली23 दिसंबर (वी एन आई)उपराज्यपाल के पद से इस्तीफा देने वाले नजीब जंग ने आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुबह नाश्ते पर बुलाया, और साथ साथ चाय नाश्ता किया. दोनो के बीच यह मुलाकात लगभग एक घंटा चली.उपराज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद दोनो के बीच यह पहली मुलाकात थी. मुलाकात के बाद उनके आवास से निकलते वक्त मुस्कराते हुए केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी यह मुलाकात आधिकारिक नहीं थी. जंग ने मुझे नाश्ते पर आमंत्रित किया था. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने बताया कि वे अपने पुराने ऐकेडमिक काम में वापस जाना चाहते हैं इसलिए पद से इस्तीफा दिया है.
आम आदमी पार्टी सरकार के साथ लंबे समय से चले आ रहे टकराव के बीच उप राज्यपाल नजीब जंग ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. जंग के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार को इस्तीफा सौंप दिया है. उनके इस्तीफे की वजह नहीं बतायी गयी है.
नजीब जंग (65) ने नौ जुलाई, 2013 को उप राज्यपाल का पदभार संभाला था. जंग ने अपने कार्यकाल खासकर दिल्ली में एक साल के राष्ट्रपति शासन के दौरान मिले सहयोग एवं स्नेह के लिए जनता का धन्यवाद किया. जंग ने पिछले दो वर्ष साथ काम करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी धन्यवाद किया.
नजीब जंग के अचानक इस्तीफे की जानकारी शायद केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी नहीं थी. गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा कि दो दिन पहले जब उनकी जंग से मुलाकात हुई थी तो उन्होंने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया था. उनके इस्तीफे के बारे में मुझे मीडिया से जानकारी मिली. सूत्रों ने कहा कि उप राज्यपाल ने गृह सचिव को सूचित किया था कि वह 25 दिसंबर से एक जनवरी के बीच निजी दौरे पर गोवा जा रहे हैं.
उपराज्यपाल और दिल्ली की आप सरकार के बीच लंबे समय से जंग चल रहा था. यह विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, जिसमें दिल्ली सरकार के अधिकारों का मामला भी था. ऐसे में इस अटकल को बल मिल रहा है कि उनके इस्तीफे के पीछे दिल्ली में निर्वाचित सरकार की शक्तियों को लेकर अगले माह आनेवाले शीर्ष अदालत के फैसले से जुड़ा हो सकता है. माना जा रहा है कि जंग वापस शिक्षा के जंग के इस्तीफे के खबर आते ही वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे