नई दिल्ली, 04 अगस्त, (वीएनआई) आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने वाले हैं। वहीं तेजस्वी ने धरने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पत्र के जरिये निशाना साधा है।
तेजस्वी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश से सवाल पूछते हुए लिखा है कि महीनों की रहस्यमयी चुप्पी देखकर मैं यह खुला पत्र लिखने को विवश हुआ हूं। यह विशुद्ध रूप से गैर-राजनीतिक पत्र है। बच्चियों के साथ हुई अमानवीय घटना से मैं सो नहीं पाया हूं। आप कैसे चुप रह सकते हैं। यह आपसे बेहतर कौन जानता होगा? जिनका जमीर ही मर चुका हो वो जिंदा रहकर भी क्या करेगा। तेजस्वी ने पत्र में आगे लिखा है, 'मैं दुखी हूं क्योंकि जिनकी खिलौने से खेलने की उम्र थी वे खिलौना बन गईं। वो अनाथ मासूम लड़कियां किसी का वोटबैंक नहीं हैं इसलिए हमें क्या लेना-देना? उनसे हमारा कोई रिश्ता थोड़े ना था, वे लुटती रहीं, पिटती रहीं, शर्मशार होती रहीं, बेइज्जत होती रहीं, कराहती रहीं, चीखती रहीं, मरती रहीं और सरकार गहरी नींद में सोती रही।'
तेजस्वी ने राज्य सरकार पर संरक्षण देने का भी आरोप लगाते हुए लिखा, आपकी सरकार के संरक्षण उनका ऐसा शोषण हुआ जिसे सोचकर रूह कांप जाती है। क्या यही सुशासन है जहां, पुलिस ने आंखे मूंद ली थी। यह समाज और सरकार का सबसे घिनौना, सबसे गंदा चेहरा है। वहीं तेजस्वी यादव ने इस धरना को गैर राजनीतिक करार देते हुए सभी आम लोगों से इसमें जुड़ने की अपील की है। तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले कहा था कि मुजफ्परपुर में जिस तरह का कांड हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है। तेजस्वी ने बताया कि वह दिल्ली में धरना आयोजित कर पीड़ित लड़कियों के लिए न्याय की मांग करेंगे, साथ ही देश की जनता से पीड़ितों के लिए न्याय के पक्ष में खड़ा होने की मांग करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!