नई दिल्ली, 09 मई, (वीएनआई) दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने वाले भारतीय नौसेना के यंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन निकम का बुधवार को कैंसर की वजह से निधन हो गया है।
भारतीय नौसेना के लिए यह 24 घंटे के अंदर दूसरी दिल दुखाने वाली खबर है। इससे एक दिन पहले ही इंडियन मिलिट्री एकेडमी में मिलिट्री ड्र्रिल के दौरान कैडेट अमूल रावल की मृत्यु की खबर आई थी। गौरतलब है ले.कमांडर अर्जुन निकम एक जाबांज गोताखोर होने के अलावा बेहतरीन पायलट थे। उनके साथी ऑफिसर उन्हें एक जेंटलमैन ऑफिसर के तौर पर याद कर रहे हैं। वह पिछले दो वर्षों से बोन कैंसर से जूझ रहे थे। एक सैनिक होने के नाते उन्होंने पूरी बहादुरी से मौत का सामना किया और अपने साथियों को हमेशा मजबूत रहने की प्रेरणा दे गए। सेना ले. कमांडर अर्जुन निकम के इस तरह से चले जाने से काफी दुखी है।
No comments found. Be a first comment here!