श्रीनगर, 02 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी अमरनाथ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को वापस बुलाने का फैसला लिया है।
सरकार ने घाटी में आतंकी खतरों की आशंका के मद्देनजर कदम उठाते हुए कहा है कि यात्री जितनी जल्दी हो सके लौट जाएं। वहीं सरकार की मानें तो आतंकी अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि खराब मौसम के चलते पहले ही चार अगस्त तक अमरनाथ यात्रा स्थगित है। जो चिट्ठी सरकार की तरफ से जारी हुई है उस पर गृह विभाग के मुख्य सचिव के साइन हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बताया कि पाकिस्तान आर्मी की लैंडमाइन एक आतंकी के पास से बरामद हुई है। इससे साफ होता है कि पाक आर्मी कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में लगी हुई है और इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ढिल्लन ने आगे कहा कि पाक सेना कश्मीर में शांति को भंग करने के लिए बेकरार है। सेना लोगों को भरोसा दिलाती है कि इस तरह की कोई भी हरकत सहन नहीं की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!