टोक्यो 16 जुलाई( सुनीलकुमार/वीएनआई)जापान के 82 वर्षीय वयोवृद्ध सम्राट अकीहितो व्रद्धावस्था की वजह से अप्नी राजशाही गद्दी त्याग सकते है. अगर वे राजगद्दी त्याग देते चोड़ते है तो गत दो सौ वर्षो मे राज गद्दी त्यागने वाले पहले जापानी सम्राट होंगे.
मीडिया रिपोर्टो के अनुसार सम्राट अकीहितो हाल के वर्षो मे अपनी वृद्धावस्था की वजह से अपने सरकारी दायित्व निभाने मे होने वाली छोटी छोटी भूलो का जिक्र कर परेशान हुआ करते है.जापान की सरकारी प्रसारण एजेंसी एन एच के के अनुसार हाल् ही मे प्रधान मंत्री आ्बे की लिबरल डेमोक्रटिक पार्टी के दोनो सदनो मे दो तिहाई बहुमत हासिल करने के बाद सम्राट अकीहितो ने अपने सहायको से कहा कि इससे पहले कि वे इतने अशक्त हो जाये कि अपनी शाही जिम्मेवारियॉ पूरी नही कर पाये वे राज गद्दी से हट जाना चाहते है और चाहते है कि राजकुमार नरुहितो कुछ आधिकारिक दायित्व संभाले.गौरतलब है कि उम्रदराज होने के बावजूद सम्राट के नाते उनका खासा व्यस्त कार्यक्रम रहता है.
जापान मे राजशाही ई पू 660 से है तथा वह शाही पंरपरा के 125 वे शासक है. 56 वर्षीय राजकुमार हीरोहितो उनके दो बेटो मे सबसे बड़े है तथा शाही गद्दी के उत्तराधिकारी है. गत 1817 मे सम्राट कोकातु ने राज गद्दी त्यागी थी.सुनील.वी एन आई