मुंबई, 07 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से प्रभावित भारत में लगातार बढ़ते मामले के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निवास स्थान 'मातोश्री' पर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।
एक जानकारी के अनुसार मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित 'मातोश्री' के ठीक पीछे की रोड पर एक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति का पता चलने से प्रशासन में हड़कंप है, बताया जा रहा है वो टी स्टॉल वेंडर है। फिलहाल बीएमसी ने पूरे इलाके को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है, साथ ही सड़क को भी सील कर दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र सरकार का पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस भी इसी रोड पर है।
गौरतलब है देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर मुंबई है। जहाँ कोरोना के 526 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 34 की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में अब संक्रमण के मामले 4067 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में देश में 693 नए केस सामने आए हैं। देश में 109 लोगों की मौत हो गई है। जबकि महाराष्ट्र में 690 तो तमिलनाडु में 571 से ज्यादा कोरोना मरीज हैं।
No comments found. Be a first comment here!