नई दिल्ली, 13 दिसंबर, (वीएनआई) देश के कई इलाकों में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच आज राजधानी दिल्ली में भी लोग सड़कों पर उतरे हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र इस बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान दिल्ली पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हुई है। छात्रों के प्रदर्शन की वजह से एहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो के पटेल चौक और जनपथ मेट्रो स्टेशन पर पुलिस की सलाह के बाद एंट्री और एक्जिट को बंद कर दिया गया है। ये सभी छात्र केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। गौरतलब है लोग गुरुवार रात से ही विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्रित होने लगे थे।
No comments found. Be a first comment here!