नई दिल्ली, 22 नवम्बर, (वीएनआई)
1. अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 33 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की। भारत की तरफ से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने 87 रन की शानदार पारी खेली।i
2. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली में होने वाले चौथे टेस्ट की तैयारी के लिए हाई कोर्ट के आदेश पर जस्टिस मुद्गल ने फिरोजशाह कोटला का मुआयना किया। साथ ही जस्टिस मुद्गल ने वंहा के अधिकारियो को कई हिदायते दी।
3. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर गेंदबाज रहे इरफ़ान पठान ने कहा हैं कि राष्ट्रीय टीम में वापसी का सपना अभी भी कायम हैं और इसलिए मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा हैं।
4. आठवे जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जापान को 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
5. एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ़्लोरिन की जोड़ी ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया के इवान और ब्राजील के मार्शेलो की जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराकर पुरुष युगल के फाइनल में प्रवेश किया।
6. इंडियन सुपरलीग के दूसरे संस्करण में कल खेले गए मुकाबले में चेन्नैइन ने स्टीवेन मेडोजा की हैट्रिक की बदौलत केरल ब्लास्टर्स को 4-1 से हराया।