मुंबई, 27 अगस्त (वीएनआई)| बॉलीवुड की दिग्गज गायिका आशा भोंसले ने प्रियंका चोपड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अद्भुत महिला हैं।
पद्मभूषण पुरस्कार विजेता गायिका ने सोशल मीडिया पर प्रियंका के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। आशा भोसले ने आज तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, अद्भुत महिला। मेरा मतलब प्रियंका चोपड़ा से है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका ने कहा, "आशा ताई आप बेहतरीन हो। आपके प्यार और शब्दों के लिए धन्यवाद। आपका आशीर्वाद काफी है।"
आशा बॉलीवुड की बहुमुखी गायिकाओं में से एक हैं। उन्होंने कैब्रे से लेकर गजलों तक 'झुमका गिरा रे', 'दम मारो दम', 'चुरा लिया', 'महबूबा महबूबा', 'मेरा कुछ सामान', 'दिल चीज क्या है' और 'प्रेम में तोहरे' जैसे कई उम्दा गाने गाए हैं।
No comments found. Be a first comment here!