लखनऊ, 21 दिसंबर, (वीएनआई) नागरिकता कानून को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए शासन-प्रशासन ने लखनऊ सहित कई जिलों में सोमवार को 12 बजे तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद रखने का निर्देश दिया।
गृहमंत्रालय द्वारा मोबाइल ऑपरेटर्स को भेजे गए आदेश के मुताबिक, लखनऊ, सहारनपुर, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बरेली, मऊ, संभल, आजमगढ़, आगरा, कानपुर, उन्नाव, मुरादाबाद, प्रयागराज जिले में सोमवार दोपहर 12 बजे तक सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं कई अन्य जिलों में भी इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने का फैसला वहां के डीएम पर छोड़ा गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए। इन घटनाओं में तकरीबन 11 लोगों की मौत होने की खबर है। हिंसा के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अबतक तकरीबन तीन हजार लोगों को हिरासत में लया है।
No comments found. Be a first comment here!