न्यूयॉर्क,3 मार्च (साधनाअग्रवाल/वीएनआई ) न्यूयॉर्क के जिस स्थल पर चौदह वर्ष पूर्व आतंकियो ने तबाही बरपाई थी वही आतंक के आगे घुटने नही टेकने वाले जज्बे को सलामी देते हुए आज दुनिया का सबसे महंगा ट्रेन स्टेशन खुल गया। 'ऑक्यूलस' स्टेशन उसी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के स्थान पर बना है, जो 14 साल पहले हुए 9/11 आतंकी हमलों में नष्ट हो गया था। इस स्टेशन को बनने में 12 साल का समय लगा है।कांच और स्टील से बनी यह अंडाकार इमारत आसमान को छूती हुई दिखाई देती है और किसी पक्षी के पंखों का आभास कराती है।
इसे बनाने में कुल 261.8 अरब रुपए (3.85 अरब डॉलर) का खर्च आया। आठ लाख वर्गफीट में फै फैले इस रेलवे स्टेशन पर रोजाना दो से ढाई लाख तक लोगआयेंगे. ट्विन टावर के स्थान के पास बने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ट्रांसपोर्टेशन स्टेशन के उद्घाटन के लिए पिछले आतंकी हमलो से जुडी कटु स्मृतियो के मद्देनजर कोई औपचारिक समारोह नहीं रखा गया लेकिन। एक स्थानीय नागरिक के अनुसार उंची कीमत वगैरह तमाम बाते बेमायने है . यह तो एक जज्बा है जिसे हम् सब सलाम करते है जज्बा है आतंक के आगे घुटने नही टेकने का और यह स्टेशन उसी की याद दिलाता है. दरअसल इसके स्वरूप, बजट और तय समय से सात साल पीछे चलने के कारण इसकी भारी आलोचना होती रही है। इसका शुरुआती बजट 2 अरब डॉलर था, जिसे बाद में बढ़ाकर 3.85 अरब डॉलर कर दिया
इस इमारत को स्पेनिश-स्विस वास्तुकार सेंटिएगो कालात्रावा ने डिजाइन किया है.कालात्रावा की वेबसाइट के अनुसार, यह स्टेशन अधिकतम 350 फीट लंबा और 115 फीट चौड़ा है ऐर इसमे दुकानों, रेस्तरां और मनोरंजन स्थलों सभी है. वी एन आई ।