नई दिल्ली, 04 अप्रैल(वीएनआई ): आज फिर आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है, IGL यानी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों पर 2.5 रुपये प्रति लीटर से दामों पर बढ़ोतरी की है, जिससे दिल्ली में सीएनजी का रेट 64.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जानकारी के मुताबिक तीन दिनों में दूसरी बार सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गयी है, इससे पहले शुक्रवार को 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई थी। पिछले एक महीने का रिकॉर्ड देखे, तो यह सातवीं बार वृद्धि की गयी है। अब तक एक महीने में सीएनजी का दाम 6.5 रुपये प्रति लीटर बढ़ चूका है।
सीएनजी के साथ-साथ आज पेट्रोल और डीजल के दाम भी वृद्धि देखी गयी है। आज पेट्रोल और डीजल को 40-40 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है। दो सप्ताह में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये गए है। जिससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।
वहीं रसोई गैस की बात करें तो रसोई गैस ने भी आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। बीते 1 अप्रैल को 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई थी, जिसके बाद कमर्शियल रसोई गैस की कीमत 2253 रुपये हो गई है।
इस बढ़ती महंगाई की मार बाकी चीजों पर भी पड़ रही है। रमजान और नवरात्र के दिनों में फलो की कीमतों में अधिक इजाफा देखा जा रहा है। कीमतों में वृद्धि के कारण मांग पहले की तुलना में कम हुई है। ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि तेल की कीमतों में वृद्धि होने के कारण फल भी महंगे हो गए हैं। महंगाई की मार से आम आदमी पहले ही परेशान था, अब दुबारा दामों में वृद्धि होने से उसका बोझ और अधिक बढ़ गया है
No comments found. Be a first comment here!