नई दिल्ली, 12 जनवरी, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए समान्य श्रेणी में 10 प्रतिशत कोटा बिल को मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा ने भी इस बिल को मंजुरी दे दी थी। लोकसभा में 3 के मुकाबले 323 मतों से पास होने के बाद राज्यसभा में भी इस बिल को पास कर दिया गया। राज्यसभा ने 7 के मुकाबले 165 मतों से इस बिल को पारित कर दिया। जिसके बाद इसको राष्ट्रपति के पास भेजा गया था। सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी नौकरी और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है।
No comments found. Be a first comment here!