वाशिंगटन डीसी, 22 जून (वीएनआई) अपने अमेरिका दौरे पर न्यूयोर्क के बाद आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंचे, जहाँ उन्हें मूसलाधार बारिश ने घेर लिया, लेकिन भारी बारिश होने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रगान के लिए खड़े रहे।
राष्ट्रगान के सम्मान में बारिश का सामना करते हुए खड़े रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो की ट्विटर पर सराहना की जा रही है। नेटिज़न्स और बीजेपी नेताओं ने वाशिंगटन डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में प्रधानमंत्री के वीडियो माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट साझा किया। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा वीडियो शेयर करने वाले पहले लोगों में से थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने वाशिंगटन डीसी पहुंचने पर ट्वीट कर लिखा, वाशिंगटन डीसी पहुंच गए। भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और इंद्र देवता के आशीर्वाद ने आगमन को और भी खास बना दिया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह वाशिंगटन डीसी पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया। अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला जिल बाइडेन के साथ उत्तम उपहार साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो और तस्वीरें सामने आईं हैं।
No comments found. Be a first comment here!