नई दिल्ली, 27 मई, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट के बीच सीमापार से बढ़ रहे तनाव के बीच दोहरी चूनौती का सामना कर रहे भारत ने लद्दाख सीमा पर चीन के आक्रामक तेवर का माकूल जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है।
एक जानकारी के अनुसार भारत और चीनी सैनिकों में तनाव बढ़ने के बीच कल प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सुरक्षा चक्र के 'टॉप 5' से बातचीत की। जिसमे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक हुई। वहीं आज आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में चीन सीमा पर डटे कमांडर्स अपना प्लान सामने रखेंगे।
गौरतलब है साल में दो बार होने वाली आर्मी कमांडर्स की इस बैठक में सेना के सातों कमांड के अफसर भाग लेते हैं। वहीं चीन से सटी उत्तरी और पूर्वी कमांड के सैन्य अधिकारी भी इस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा हैं। जबकि सभी सैन्य अधिकारी इसमें प्रजेंटेशन के जरिए बॉर्डर का हाल सामने रखेंगे और भारतीय सैनिकों ने क्या कदम उठाया है, इसकी जानकारी देंगे।
No comments found. Be a first comment here!