नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) भारतीय वायुसेना ने आज अपने एडवांस्ड फाइटर जेट, सुखोई-30 एमकेआई से ब्रह्मोस मिसाइल के एयर वर्जन का सफल परीक्षण किया।
इंडियन एयरफोर्स की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आईएएफ ने सफलतापूर्वक ब्रह्मोस मिसाइल के एयर वर्जन को अपने फ्रंटलाइन फाइटर जेट से फायर किया है। मिसाइल का लॉन्च पूरी तरह से ठीक रहा और मिसाइल ने अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा। वहीं आईएएफ के अनुसार ब्रह्मोस मिसाइल के इस सफल टेस्ट के बाद वायुसेना की हर मौसम में समंदर और जमीन कहीं पर भी मौजूद लक्ष्य को भेदने की क्षमता में कई गुना इजाफा हो गया है। ब्रह्मोस ने सुखोई की क्षमता में और ज्यादा इजाफा किया है। गौरतलब है जून 2016 में आईएएफ ने सुखोई में ब्रह्मोस मिसाइल को फिट किया था। इसे उस समय टेस्ट किया गया था और वह टेस्ट भी सफल साबित हुआ था।
No comments found. Be a first comment here!