लखनऊ 30 मई (वीएनआई) अयोध्या में छह दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा गिराये जाने के मामले में श्री आडवाणी और जोशी के अलावा पार्टी की एक अन्य वरिष्ठ नेता उमा भारती को सीबीआई की विशेष अदालत में थोड़ी देर में पेश होना है। इनके ऊपर बाबरी मस्जिद गिराने की साजिश करने, दो धर्मों के लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने, धार्मिक भावनाएं भड़काने, राष्ट्रीय एकता को तोड़ने के आरोप हैं. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा था कि बाबरी मस्जिद गिराने की आपराधिक साज़िश करने का मुकदमा आडवाणी, जोशी के खिलाफ लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चलेगा.
इस बीच श्री रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, न्यास के सदस्य पूर्व सांसद राम विलास वेदांती, निर्वाणी अखाड़ा के महंत धर्मदास भी कोर्ट में पेश होंगे। इनके अलावा भी कई अन्य आरोपी हैं जिनकी आज पेशी होने वाली है। सभी की निगाहें सीबीआई की विशेष अदालत के रुख पर टिकी हैं।