नई दिल्ली, 08 अक्टूबर, (वीएनआई) 87वें एयरफोर्स दिवस के मौके पर आज तीनों सेना के प्रमुख ने नई दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर जाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना दिवस के मौके पर बधाई संदेश देते हुए ट्वीट में एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अभी तक लड़ी गई लड़ाई, आपदा केदौरान मदद के लिए वायुसेना को सलाम किया।
वायुसेना दिवस के मौके पर वायुसेना इस साल भी गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर अपनी ताकत दिखाएगी। इस बार कार्यक्रम में पहली बार चिनकू और अपाचे हेलिकॉप्टर अपना दम दिखाएंगे। कार्यक्रम में कुल 54 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे, जिसमें 19 फाइटर प्लेन, 7 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और बीस हेलिकॉप्टर भी शामिल होंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज फ्रांस में भारत के पहले लड़ाकू विमान राफेल को रिसीव करेंगे। गौरतलब है कि 8 अक्टूबर साल 1932 को भारतीय वायुसेना की स्थापना की गई थी।
No comments found. Be a first comment here!