नई दिल्ली, 05 अप्रैल, (वीएनआई) दुनियाभर में कोरोना वायरस के आतंक के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकतें दिखाते हुए कश्मीर का राप अलापा है। जिसपर भारत ने ऐतराज जताते हुए कहा कि पाकिस्तान वाकई में जम्मू कश्मीर के लोगों का भला चाहता है तो उसे सीमापार आतंकवाद, हिंसा और दुष्प्रचार बंद करे।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारतीय केंद्र शासित राज्य जम्मू और कश्मीर की स्थिति पर बोलने का पाकिस्तान को कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर की बात करते रहते हैं जो कि निराधार है। बार-बार हमारे आंतरिक मामले पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है।अगर पाकिस्तान वाकई जम्मू-कश्मीर के लोगों के कल्याण में योगदान देने चाहता है तो वह सीमा-पार आतंकवाद को खत्म करे और हिंसा व दुष्प्रचार के अभियान के बंद करे।
गौरतलब है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर में डोमिसाइल के नियम को लेकर बयान देते हुए कहा था कि, यह गैर कश्मीरियों को इस क्षेत्र में बसाने के लिए भारत का एक और गैर कानूनी कदम है। उन्होंने आगे कहा यह चौथी जिनेवा संधि समेत अंतरराष्ट्रीय कानूनों का साफ उल्लंघन है।
No comments found. Be a first comment here!