नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई) लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र में भारत-चीन के बीच जारी सीमा तनाव के बीच आज भारतीय विदेश मंत्रालय ने चीन को हालिया संघर्ष को लेकर आगाह किया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि चीन ने सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए दोनों देशों के बीच हुए विभिन्न समझौतों का पालन नहीं कर रहा है जिससे सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनातनी है। मंत्रालय ने आगे कहा, मई की शुरुआत से ही चीन एलएसी की तरफ भारी मात्रा में सैनिकों की तैनाती कर रहा है। यह कई तरह के द्विपक्षाय समझौतों का उल्लंघन है। दोनों देशों के बीच 1993 में एक समझौता हुआ था जिसके तहत सीमा पर गोलीबारी नहीं हो सकती है।
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि, कहा कि, भारत चीन विवाद-भारत की सेना ने कभी सीमा का उल्लंघन नहीं किया न कोई भड़काऊ करवाई की। मई से ही चीनी सेना का सीमा पर अवैध जमावड़ा शुरू हो गया था। भारत ने सिर्फ ऐहतियाती कदम उठाए। मंत्रालय ने कहा कि, हाल के दिनों में भारत-चीन बॉर्डर के वेस्टर्न सेक्टर को लेकर हमने अपनी स्थिति साफ की है। वहीं मंत्रालय ने 20 जून के बयान में तथ्यों का जिक्र कर बताया कि चीन की तरफ से उठाए गए कदमों की वजह से तनाव बढ़ा और 15 जून को जवानों के बीच झड़प हुई, जिसमें कई हताहत हुए।
No comments found. Be a first comment here!