बेंगलुरू, 22 मई (वीएनआई)| भारत की कैब सेवा प्रदाता ओला ने आज ऑस्ट्रेलिया के तीन और शहरों ब्रिस्बेन, गोल्ट कोस्ट और कैनबरा में अपनी सेवाएं शुरू की हैं।
ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता कंपनी ने एक बयान में कहा, इन शहरों के उपभोक्ता मंगलवार से ओला ऐप का उपयोग करके रियायती दरों पर गाड़ी बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन परिवहन नेटवर्क कंपनी पर्थ, सिडनी और मेलबर्न में पहले से ही काम कर रही है।
एक बयान के अनुसार, 30 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में ओला के प्रवेश के बाद से अब तक 30,000 से अधिक चालक खुद को कंपनी के साथ पंजीकृत कर चुके हैं। बयान में कहा गया कि आने वाले महीनों में ओला अन्य आस्ट्रेलियाई शहरों में भी अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी।
No comments found. Be a first comment here!