नई दिल्ली, 09 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की जारी दूसरी लहर को देश में रोकने की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में देश में 4,03,738 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और 4,092 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,22,96,414 हो गई है और कुल मौतों का आंकड़ा 2,42,362 पहुंच गया है। वहीं देश में 37,36,648 मामले सक्रिय है और 1,83,17,404 लोग अस्पताल से ठीक हो चुके हैं। जबकि भारत में अब तक 16,94,39,663 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लग चुकी है।