नई दिल्ली, 29 दिसंबर, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के नए स्वरुप ओमिक्रॉन ने एक बार फिर देश में खतरे की घंटी बजा दी है और कोरोना के नए मामलों की संख्या 9 हजार से ऊपर दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 9195 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। इसके अलावा चिंता की एक दूसरी बड़ी बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा घटा है और रिकवर मरीजों की संख्या 7347 दर्ज की गई है। वहीं रिकवर मरीजों की संख्या घटने से कोरोना वायरस के एक्टिव केस भी बढ़कर 77,002 तक पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे बताया कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी देश में तेजी से बढ़ रहे हैं और फिलहाल यह संख्या 781 तक पहुंच गई है। ओमिक्रॉन के मामलों में दिल्ली पहले नंबर पर है, जहां अब तक 238 मरीज मिल चुके हैं। दिल्ली के बाद महाराष्ट्र का नंबर है, जहां ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 167 रिकॉर्ड की जा चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!