नई दिल्ली, 29 दिसंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कुल 6 मामले मिले हैं।
भारत सरकार की ओर से बीते मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया कि यूनाइटेड किंगडम से लौटे 6 लोगों में ये नए स्ट्रेन मिले हैं. इनमें से तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है।