सियोल 17 मई (वीएनआई) शाकाहार पर लिखे उपन्यास के लिये दक्षिण कोरियाई लेखिका 45 वर्षीया हान कांग को उपन्यास 'द वेजीटेरियन' को 2016 के 'मैन बुकर इंटरनेशनल' पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह उपन्यास मांसाहार छोड़ कर छोड़कर शाकाहारी हो जाने को विषय बनाकर ्लिखा गया है
करीब एक दशक पूर्व लिखा गया 'द वेजीटेरियन' उपन्यास का अंग्रेजी में अनुवाद ब्रिटिश अनुवादक 28 वर्षीया डेबोरा स्मिथ ने किया है, उन्होने 188 पेज के इस उपन्यास को तकरीबन 4 वर्ष पूर्व ही पढा था और 2010 में ही कोरियाई भाषा सीखनी शुरू की थी.
पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष बोएड टॉनकिन ने कहा कि हान कांग का काम अविस्मरणीय, सशक्त और मौलिक था.
मैन बुकर इंटरनेशनल की 50 हज़ार पाउंड यानि 72 हज़ार डॉलर की पुरस्कार राशि लेखक और अनुवादक दोनो मे आधी आधी बंटेगी.
इस पुरस्कार की दौड़ में नोबल पुरस्कार विजेता ओरहन पामुक, इतावली लेखक एलेना फ़ेरांटे, अंगोला के वर्डस्मिथ जोस इड्रूडो एग्वालसा, चीनी लेखक यान लियांके और ऑस्ट्रियन उपान्यासकार रॉबर्ट सीथर शामिल थे.
'द वेजीटेरियन' अंग्रेज़ी भाषा में अनुवाद होने वाला हान कांग का पहला उपन्यास है. उनकी दूसरी किताब ' ह्यूमन एक्ट' भी प्रकाशित हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि उन्हें इस किताब का आइडिया अपनी एक लघुकथा 'द फ्रूट ऑफ़ माई वुमेन' को पढ़ने के बाद आया. इसमें एक महिला पौधे में बदल जाती है.