नई दिल्ली, 01 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के देश में धीरे धीरे कम होते मामलों के बीच कोरोना के फिर मामले बढ़ने के बाद पिछले 24 घंटों में 48786 नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,786 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 61,588 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। जिसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,23,257 हो गई है। देश में अभी तक कोरोना के कुल 2,94,88918 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं अबतक 33.57 करोड़ वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी हैं।
No comments found. Be a first comment here!