नई दिल्ली, 06 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के देश में लगातार होते भयावह रूप के कारण एक बार फिर कोरोना वायरस के 4 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 4,12,262 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 3,980 मरीजों की मौत हुई है। वहीं बीते एक दिन में कोरोना वायरस के 3,29,113 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। जबकि देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 2,10,77,410 हो गए है और ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1,72,80,844 हो गई है। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के 35,66,398 सक्रीय मामले हैं। वहीं देश में अभीतक इस वायरस से 23,01,68 लोगों की जान जा चुकी है।