नई दिल्ली, 18 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.6 लाख नए मामले सामने आए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए ऑकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,61,500 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 1,501 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई। वहीं, 1,38,423 लोग इस दौरन इस संक्रमण से ठीक हुए। भारत में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1,47,88,109 हो गई है। वहीं कोरोना के 18,01,316 सक्रीय मामले हैं। देश में अबतक 1,28,09,643 लोग इस संक्रमण से ठीक चुके हैं, जबकि 1,77,150 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई।
गौरतलब है देशभर में अब तक 12,26,22,590 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से आ रहे हैं।