बुडापेस्ट, हंगरी की जेल के कैदी करेंगे भारतीय योग साधना

By Shobhna Jain | Posted on 16th Jun 2016 | VNI स्पेशल
altimg
बुडापेस्ट/नई दिल्ली ,हंगरी,16 जून ( शोभनाजैन/वीएनआई) भारत से हजारो मील दूर बुडापेस्ट, हंगरी की केन्द्रीय जेल में कल से कैदियो को तनाव मुक्त,सकारात्मक उर्जा और मन, तन को स्वस्थ रखने के लिये भारतीय योग साधना का प्रशिक्षण देने के लिये शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रशिक्षित योग साधको द्वारा लगाये जाने वाले इस शिविर मे कैदियो के अलावा जेल अधिकारियो के भी हिस्सा लेने की उम्मी्द है. हंगरी मे भारत के राजदूत राहुल छाबड़ा ने वीएनआई को टेलीफोन पर बताया कि यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और गंगा डेन्युब सांस्कृतिक समारोह के अवसर पर किया जा रहा है. यह समारोह राजधानी बुडापेस्ट के अलावा हंगरी के नौ नगरो के अलावा निकटवर्ती बोस्निया और हर्जेगोवीना के तीन शहरो मे आयोजित किया जायेगा. केन्द्रीय संस्कृति,पर्यटन और नागरिक उडडयन मंत्री महेश शर्मा इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.हंगरी मे यह तीन दिवसीय समारोह कल से शुरू होगा जबकि बोस्निया, हर्जेगिवीना मे 25-26 जून को होगा. श्री छाबड़ा के अनुसार दरअसल यह समारोह इन देशो की संस्कृतियो का मिलन होगा.भारत की पवित्र गंगा नदी और हंगरी मे बहने वाली योरोप की दूसरी सबसे बड़ी ऐतिहासिक नदी डेन्युब दोनो देशो के बीच अपनी- अपनी समृद्ध संस्कृति, सभयता और मुल्यो का एक साझा पुल बना रही है.इस समारोह के जरिये उद्देश्य है कि लोग भारत की प्राचीन संस्कृति को जाने, आधुनिक भारत की प्रगति को समझे, जाने और यह समारोह दोनो देशो को एक सूत्र से बॉध दे. हंगरी निवासी मॉ की बेटी मशहूर् भारतीय चित्रकार अमृता शेरगिल का जन्म बुडापेस्ट मे ही हुआ था ,उनके नाम पर हंगरी मे कला दीर्घा व सांस्कृतिक केन्द्र भी है. श्री छाबड़ा ने बताया कि हंगरी मे पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. श्री छाबड़ा ने बताया कि महोत्सव के दौरान भारत की सतरंगी इंद्रधनुषी कला और संस्कृति की झलक दिखाई देगी.भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य,खान पान सभी इस समारोह की खासियत होंगी, भारत की मशहूर कत्थक नृत्यांगना शोभना नारायण जैसे जाने माने कलाकार समारोह से जुड़ेंगे. श्री छाबड़ा के अनुसार " निश्चय ही हंगरी के लोगो को इस मौके पर योग साधना का मौका मिलेगा, जेल के अलावा अनेक सार्वजनिक स्थलो पर योग साधना होगी जिसमे बड़ी तादाद मे स्थानीय लोगो के हिस्सा लेने की उम्मीद है. भारत् का कत्थक, भरत नाट्यम,ओडीसी, कुचीपुडी जैसे शास्त्रीय नृत्यो के साथ, भारतीय संगीत, कलईपट्टु जैसे भारत के मशहूर मार्शल आर्ट के साथ भारत के मशहूर कलबेलिया जैसे मशहूर लोक नृत्य,लोक कलाओ के साथ खादी के कपड़ो का फेशन शो दिखाई जायेंगे. यहा के स्थानीय लोग खादी से जुड़े भारतीय दर्शन को जानेंगे,खादी जो भारत की आत्मा है.इसके अलावा स्थानीय लोगो को आयुर्वेद की भारतीय चिकित्सा पद्धति से निशुल्क डॉक्टरी सलाह दिये जाने का भी कार्यक्रम रखा गया है. भारत की संस्कृति, दर्शन के अलावा भारतीय खान पान से खासे प्रभावित भारत यात्रा पर आये एक हंगरी वासी के अनुसार'निश्चय ही यह मौका वहा के लोगो के लिये भारत की संस्कृति के साक्षात दर्शन करने का नायाब अवसर होगा. भारतीय योग, शास्त्रीय नृत्य, संगीत और आज का आगे बढता भारत,यही ही नही बिरयानी, कबाब और रसगुल्ले जैसे लजीज भारतीय व्यंजन निश्चय ही सबके मुंह मे पानी ला देंगे. श्री छाबड़ा ने बताया कि समारोह जन साधारण के लिये खुला रहेगा.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india