मुंबई, 7 अक्टूबर (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेता रोहित रॉय विक्रम भट्ट की नई डिजिटल श्रृंखला 'मेमोरीज' के लिए उत्साहित हैं और उनका कहना है कि इसकी कहानी बेहद रोचक और नई है।
रोहित ने कहा, 'मेमोरीज' मेरी अब तक पढ़ी पटकथाओं में सर्वश्रेष्ठ है। विक्रम भट्ट और मैं काफी समय से एक साथ काम करने के बारे में सोच रहे थे लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, "जब भट्ट ने सिद्धार्थ सरीन की भूमिका के लिए मुझसे संपर्क किया तो यह मुझे काफी पसंद आई। इसकी कहानी बेहद रोचक और नई है और इसकी शूटिंग किसी फिल्म की शूटिंग से कम नहीं है। मैं इस शो के लिए उत्साहित हूं।
रोहित इसमें एक एंकर की भूमिका निभाएंगे। इसमें रोहित द्वारा निभाए किरदार को चुनौतीपूर्ण मामलों को सुलझाने में पुलिस की मदद करते देखा जा सकेगा। 'मेमोरीज' नंवबर से प्रसारित होगा।
No comments found. Be a first comment here!