नई दिल्ली, 17 अप्रैल, (वीएनआई)
-नरेंद्र मोदी :- मैं बेहद संतोष के साथ कनाडा से रवाना हो रहा हूं। यह दौरा आगे भारत-कनाडा संबंध को मजबूती देगा। कनाडा की जनता को धन्यवाद।\" साथ ही मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर को धन्यवाद कहा और उन्हें एक बेहतरीन मेजबान, बेहतरीन इंसान और बेहद अच्छा मित्र करार दिया।
-नरेंद्र मोदी :- प्रधानमंत्री हार्पर का विशेष धन्यवाद। वह एक बेहतरीन मेजबान, एक अद्भुत इंसान और एक बहुत प्रिय मित्र हैं।
-कुमार विश्वास :- बैंकाक में \"होती\" है ये तो सुना था,पर उसे \"विपश्यना\" कहते हैं ये कॉंग्रेस के छुपाध्यक्ष जी ने वहाँ से करके लौटने पर देश को बताया
-दिविजय सिंह :- मस्सर्रत आलम और गिलानी जम्मू कश्मीर की सरकार की मेहमान नवाज़ी में बिरयानी नौश फ़रमा रहे हैं । क्या उन पर देश द्रोह का मुकदमा दायर हुआ है ?
-करन जौहर :- ट्विटर पर फॉलोअर की संख्या आज 60 लाख हो गई है। इस प्यार, नापसंदगी, असहमति एवं सबसे बढ़कर स्वीकार करने के लिए आपका शुक्रिया।\"