अमृतसर, 04 सितम्बर, (वीएनआई) भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर गलियारे को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आज तीसरे दौर की बातचीत हुई। बैठक में जहां कुछ मामलों पर सहमति बनी वहीं कुछ मामलों पर बात बेनतीजा रही।
एक जानकारी के अनुसार, करतारपुर कॉरिडोर के जरिए भारतीय सिख तीर्थयात्री बिना वीजा के करतारपुर जा सकेंगे। उन्हें इसके लिए सिर्फ परमिट या इजाजत लेनी होगी। वहीं अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर के अटारी में दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक के दौरान पाकिस्तान ने गुरुद्वारा आने वाले श्रद्धालुओं से सेवा शुल्क लिए जाने पर जोर दिया था लेकिन भारतीय पक्ष इस पर सहमत नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार यह भी तय हुआ कि 5000 श्रद्धालु हर दिन गुरुद्वारा जा सकते हैं। वहीं भारत ने खास मौकों पर श्रद्धालुओं की संख्या 10 हजार तक बढ़ाने का आग्रह किया था। लेकिन पाकिस्तान इस पर सहमत नहीं हुआ।
No comments found. Be a first comment here!