नई दिल्ली, 08 सितम्बर, (वीएनआई) केंद्र की मोदी सरकार 2 के 100 दिन पूरे होने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में भाजपा के चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकते हुए कहा कि नया भारत अब चुनौतियों से टकराना जानता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोहतक में एक जनसभा को संबोधित कहा कि वह ऐसे समय में यहां आए हैं जब उनकी सरकार के सौ दिन हो रहे हैं। जनता के समर्थन से ही सरकार बड़े फैसले ले पाई है। बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। सौ दिनों में संसद के सत्र में जितने बिल पास हुए उतना आज तक पिछले साठ साल में नहीं हुआ। बीते सौ दिन में देश और दुनिया ने देखा है कि भारत अब हर चुनौती को चुनौती देता है, फिर चाहे जम्मू-कश्मीर व लद्दाख का मामला हो या गंभीर होता जल संकट हो, नया भारत अब चुनौतियों से टकराना जानता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा से मैंने जितना मांगा उससे ज्यादा दिया है, भरपूर दिया है। इसके लिए मैं आपका दिल से अभिनंदन करता हूं लेकिन आज आपके बीच आज और अधिक समर्थन मांगने के लिए आया हूं, यहां रैली में भारी संख्या में लोगों का आना बताता है कि हवा का रूख किस तरफ है, रोहतक की मेरी आज की यात्रा के पीछे दो बड़े मकसद हैं- पहला आपको विकास की नई परियोजनाओं का उपहार देना और दूसरा मनोहर लाल जी को मिल रहे जबर्दस्त समर्थन का साक्षी बनना।
No comments found. Be a first comment here!