वाशिंगटन, 25 सितम्बर (वीएनआई)| अमेरिका के टेनेसी के एक गिरजाघर में रविवार को हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, यह घटना नैशविले से लगभग 15 किलोमीटर दूर एंटियोक के ब्रूनेट चैपल चर्च ऑफ क्राइस्ट में दोपहर के समय हुई। नैशविले पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा कि गिरजाघर की पार्किं ग में एक महिला मृत पाई गई है और गिरजाघर के अंदर सात लोग घायल अवस्था में हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक, संदिग्ध की पहचान इमैनुएल किडेगा सैमसन के रूप में की गई है, जो अमेरिकी नागरिक है और वह 1996 में सूडान से यहां आया था।
पुलिस के मुताबिक, हमले के दौरान 25 वर्षीय संदिग्ध ने मास्क लगा रखा था और वह दो बंदूके गिरजाघर लेकर गया और लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस घटना के दौरान हमलावर की गलती से उसे भी गोली लग गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। इस हमले में तीन पुरूष और तीन महिलाएं घायल हुई हैं। घायलों में गिरजाघर के पास्टर जोई स्पैन और उनकी पत्नी पेगी भी हैं। पुलिस प्रवक्ता डॉन एरोन ने बताया कि हमलावर ने गलती से खुद को भी सिर में गोली मार ली। हालांकि, उसकी जान को कोई खतरा नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!