नई दिल्ली, 11 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के भारत धीरे धीरे कम हो रहे मामले के बीच मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। एक बार फिर एक दिन में 3 हजार से ऊपर मौत के आंकड़े दर्ज किये गए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 91,702 नए केस मिले हैं, जबकि 3403 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस दौरान कोरोना वायरस के 1,34,580 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 2,92,74,823 और ठीक हुए मरीजों की संख्या 2,77,90,073 हो गई है। वहीं अभी तक 3,63,079 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि देश में कुल सक्रीय मामले 11,21,671 ही बचे हैं।