नई दिल्ली, 07 अप्रैल, (वीएनआई) देश में तेजी बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस स्टेज 2 से आगे निकल चुका है लेकिन स्टेज 3 में नहीं पहुंचा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बीते सोमवार को कहा कि भारत अभी दूसरे ओर तीसरे चरण के बीच की स्थिति में है, यानी भारत में अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं हुआ है। तीसरे चरण में पहुंचने से रोकने के लिये ही प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. गुलेरिया ने संक्रमण की अधिकता वाले स्थान विशेष के बारे में व्यापक संक्रमण की बात कही है, इसका मतलब ये नहीं कि हम थर्ड स्टेज में हैं।
गौरतलब है कि दूसरी स्टेज में देश के लोगों में विदेश से आए लोगों के जरिए संक्रमण फैलता है। तीसरी स्टेज में पहुंचने पर वायरस संक्रमित लोगों के आसपास मौजूद दूसरे लोगों में फैलने लगता है।
No comments found. Be a first comment here!