कोलकाता, 16 नवंबर (वीएनआई)| भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जारी पहले टेस्ट मैच का पहला सत्र आज बारिश की भेंट चढ़ गया। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के इस पहले टेस्ट मैच का टॉस भी नहीं हो पाया है।
उल्लेखनीय है कि दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट मैच की शुरुआत सुबह नौ बजे टॉस से होनी थी, लेकिन बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। रुक-रुक के हो रही बारिश के कारण पहला सत्र शुरू नहीं हो पाया। दोपहर 12:10 पर मैदान का निरीक्षण किया जाएगा और इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
गौरतलब है कि स्थानीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी। ऐसे में गुरुवार को दोनों टीमें बारिश बंद होने का इंतजार कर रही हैं, ताकि मैच शुरू हो सके। दोनों टीमें इस मैच को जीत हासिल करते हुए विजयी शुरुआत करना चाहेंगी। दोनों देशों ने तकरीबन ढाई महीने पहले ही टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें भारत ने श्रीलंका को उसके घर में 3-0 से हराया था। भारत की कोशिश अपने प्रदर्शन को दोहराने की होगी।
No comments found. Be a first comment here!