भारत और जापान के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर

By Shobhna Jain | Posted on 29th Oct 2018 | देश
altimg

टोक्यो, 29 अक्टूबर, (वीएनआई) जापान दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे की द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत और जापान के बीच हाईस्पीड ट्रेन और नेवी कॉर्पोरेशन समेत 6 समझौते हुए। 

प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त वार्ता के दौरान कहा, हम दोनों डिजिटल पार्टनरशिप से साइबर स्पेस, स्वास्थ्य, रक्षा, समुद्र से अंतरिक्ष में सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमत हुए हैं। आज मुझे बताया गया कि जापान के निवेशकों ने ऐलान किया है कि वे 2.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगे।' उन्होंने कहा, टोक्यो में जिस आत्मीयता के साथ मेरा स्वागत हुआ है, उसने मेरी यात्रा को और अविस्मरणीय बना दिया है। जापान वह देश है जिसने सिखाया कि मानव विकास पुरातन और नवीनतम के बीच टकराव नहीं है, बल्कि यह दोनों के बीच सामंजस्य है। प्रधानमंत्री मोदी ने जापान को जी-20 समिट, रगबी वर्ल्डकप और 2020 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए भी शुभकामनाएं दीं। 

वहीं शिंजो आबे ने कहा कि जापान और भारत के संबंध विश्व के सबसे अच्छे द्विपक्षीय संबंधों में से एक हैं। उन्होंने कहा, भारत के प्रधानमंत्री कड़े फैसले लेने वाले मजबूत नेता हैं। रक्षा, अंतरिक्ष और साइबर सहयोग को और मजबूत करने को लेकर दोनों देशों में सहमति बनी है। आयुष्मान भारत और एशिया वेलफेयर बींइग को जोड़कर स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करेंगे। जापान भारत के नेतृत्व में इंटरनैशनल सोलार अलायंस में भी आगे बढ़ेगा।

सम्बंधित खबरें

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Today in History
Posted on 2nd Mar 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

STOCK MARKETS OF EARLIER DAYS
Posted on 28th Jul 2020
Today in history
Posted on 8th Nov 2020
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india