नागपुर, 16 दिसंबर, (वीएनआई) वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान का विरोध जताने के लिए भाजपा विधायक महाराष्ट्र विधानसभा के शीतसत्र में 'मैं भी सावरकर' वाली टोपी पहनकर पहुंचे।
महाराष्ट्र विधानसभा के शीतसत्र में भाजपा के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी 'मैं भी सावरकर' वाली टोपी में दिखे। साथ ही भाजपा के विधायक विधानसभा के अंदर भी बैनर लेकर राहुल के बयान का विरोध कर रहे हैं। इनपर लिखा है, 'सावरकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।
गौरतलब है शनिवार को भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा था, 'संसद में मुझे सही कहने के लिए माफी मांगने को कहा गया। मैं उनको बता दूं कि मेरा नाम राहुल गांधी है सावरकर नहीं, सत्य के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। इससे पहले राहुल गाँधी के रेप इन इंडिया वाले बयान के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने महिला भाजपा सांसदों ने जमकर हंगामा करते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कही थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी रैली में सावरकर को लेकर बयान दिया।
No comments found. Be a first comment here!