नई दिल्ली, 06 सितम्बर, (वीएनआई) एससी-एसटी एक्ट के विरोध में 35 संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और बिहार में बंद को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मध्यप्रदेश में बंद के मद्देनजर सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है, मध्यप्रदेश के 10 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है, आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, इसके अलावा ग्वालियर, चंबा संभाव में शिक्षण संस्थान और इंटरनेट बंद रहेंगे। वहीं एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ यूपी में भी भारत बंद का असर दिखा। लखनऊ के कई बाजार पूरी तरह बंद है और सड़कों पर कड़ी सुरक्षा है। बिहार के पटना में करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रदर्शनकारियों ने एससी/एसटी एक्ट से आजादी के नारे भी लगाए। जबकि राजस्थान के अलवर में एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर जाम लगाया।
No comments found. Be a first comment here!