नई दिल्ली, 14 अक्टूबर, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में लम्बे समय से खाली चल रहे अध्यक्ष पद को लेकर आखिरकार पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने नाम पर मोहर लग गई है। गांगुली का कार्यकाल 10 महीने का होगा।
रिपोर्ट के अनुसार सौरव गांगुली को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाने का फैसला रविवार को हुई एक अनौपचारिक मीटिंग के दौरान लिया गया। शुरुआत में दो गुटों में बंटे होने के चलते बीसीसीआई अध्यक्ष के नाम को लेकर थोड़ा सा ड्रामा हुआ लेकिन बाद में सौरव गांगुली के नाम पर अनुराग ठाकुर ग्रुप और श्रीनिवासन ग्रुप के सदस्यों की सहमति बन गई। वहीं क्रिकेट एशोशिएसन के एक सदस्य ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने सौरव गांगुली को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुन लिया है।बृजेश पटेल को आईपीएल का चैयरमैन बनाने पर सहमति बनी। गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के सचिव जबकि अनुगार ठाकुर के भाई अरुण सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष बनाए जा सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!